[ad_1]
पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत गांव नौल्था के बस अड्डे पर शराब ठेके के पास बनी कन्फेक्शनरी की दुकान पर चार युवकों ने लाठी डंडों व गंडासी से वार कर दो युवकों को घायल किया। घायल युवकों को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
.
बराबर में चल रहा शराब का ठेका
मामले के अनुसार गांव नौल्था निवासी नरेंद्र उर्फ नन्दू पुत्र दिलबाग सिंह ने बताया कि मैं खेती-बाड़ी का कार्य करता हूं। 9 नवंबर को सांय 6:30 पास के गांव टिटाना से गांव नौल्था आ रहा था। मैं घर मे कुछ खाने को लेने के लिए अपने दोस्त अंकुश पुत्र धर्मवीर की कन्फेक्शनरी की दुकान पर पहुंचा। नरेंद्र उर्फ नंदू ने बताया कि मेरे दोस्त अंकुश की दो दुकानें हैं। जिसमें एक अंकुश की व एक में शराब का ठेका चल रहा है।
गाली गलौज कर किया हमला
मैं अंदर जाकर सामान ले रहा था, तभी एक अन्य युवक अमन पुत्र सुरेश गांव नौल्था हाथ में गंडासी लेकर दुकान में घुसा और गाली गलौज करने लगा। बाद में अमन का दोस्त साहिल पुत्र रामनिवास भी अंदर आ गया, जिसके हाथ में सरिया था। मैंने उनको झगड़ा नहीं करने के लिए समझाया तो अमन ने मेरे ऊपर गंडासी से वार किया। साहिल पुत्र रामनिवास ने अंकुश पर सरिया से वार किया।
तभी बाहर खड़े उनके दो दोस्त और अंदर आ गए और मारपीट करने लगे।
भीड़ को देख चारों युवक फरार
वहीं कुछ देर बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख चारों युवक भाग गए। तभी वहां पर हमारे परिजन भी आ गए और उन्होंने हमें पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर ने हमारी स्थिति को देखते हुए हमें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। परंतु हम पानीपत में ही प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल हो कर अपना इलाज करवा रहे। पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर घायलों के बयान लिए और मामला दर्ज किया।
[ad_2]
Source link