[ad_1]
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11.30 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार- शिव थाना पुलिस लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए गश्त व नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान गोरसियों का तला काश्मीर में सरकारी स्कूल के पास पुलिस टीम को देखकर सामने से आ रहे एक बाइक सवार बाइक को रोककर वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर रुकवाकर बाइक सवार से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 11 ग्राम 30 मिली ग्राम एमडी मिलने पर उसे डिटेन किया गया। बाइक को जब्त किया गया।
शिव थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया- बाइक सवार रामाराम पुत्र खेराजराम गोद पुत्र मालाराम निवासी काश्मीर पुलिस थाना शिव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रामाराम को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ कहां से लेकर आया और किसे देने वाला था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एसआई मगन खान, हेड कांस्टेबल राम किशन, कांस्टेबल झबर सिंह, दौलतसिंह, कुंभाराम, लुंभाराम, कांस्टेबल ड्राइवर रेखाराम शामिल रहे।
[ad_2]
Source link