[ad_1]
गुना जिले के आरोन इलाके में बच्ची के किडनैपिंग केस में गुरुवार को पुलिस ने एक नाबालिग के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद किडनैपर्स ने कहा कि बच्ची के पिता से उन्हें सात लाख रुपए लेने थे, इसलिए उन्होंने 14 लाख की फिरौती मांगी थी।
.
इस बयान के बाद बच्ची के पिता ने तीन साल पुराना VIDEO और पंचायत के पंचनामे की कॉपी दी है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें इन आरोपियों काे एक भी रुपए देना बाकी नहीं है। साथ ही वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आरोपी कह रहे हैं कि उन्हें अब कोई भी राशि नहीं लेना है, हिसाब पूरा हो गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
2 नवंबर को दादा की गोद से छीनकर किया था किडनैप आरोन कस्बे में 2 नवंबर को दादा की गोद से छह महीने की बच्ची को छीनकर किडनैप किया गया था। किडनैपर दो बाइक से आए थे। इस दौरान किडनैपर कस्बे के CCTV में भी कैद हो गए थे। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। लगभग चार घंटे बाद एक मध्यस्थ के जरिए किडनैपरों ने बच्ची को लौटा दिया था।
हालांकि, इससे पहले अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर बच्ची के पिता से फिरौती भी मांगी थी। कॉल करने वालों ने 14 लाख रुपए की डिमांड की थी। उन्होंने बच्ची के पिता से कहा था कि 14 लाख लेकर संजय सागर डैम आ जाना और अपनी बच्ची को ले जाना। उन्होंने बच्ची के पिता सोनू रघुवंशी को हिदायत भी दी थी कि वह अकेला आए। पुलिस को साथ लेकर न आए।
पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से एक आरोपी नाबालिग था, जिसे बाल न्यायालय में पेश किया गया था। बाकि तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह सामने आया था कि अपहरणकर्ता बच्ची के पिता के खेत पर बटिया से काम करते थे। उन्होंने अपहरण करने की वजह बताई थी कि बच्ची के पिता से उन्हें सात लाख रुपए लेने थे। इसी लिए बच्ची का अपहरण किया गया और दोगुनी राशि की डिमांड की गई।
मासूम प्रियल के पिता सोनू रघुवंशी को फोन कर 14 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
तीन वर्ष पहले करते थे खेत पर काम
आरोपी कल्याण भील ने तीन वर्ष पहले सोनू रघुवंशी रघुवंशी का खेत बटिया से लिया था। 35 बीघा जमीन पर काम करना था। यह तय हुआ था कि लागत जमीन मालिक लगाएंगे और बाकी का काम कल्याण भील करेगा। अंत में जितनी भी फसल बिकेगी, लागत का पैसा अलग निकालकर मुनाफे में से दोनों पक्ष आधा-आधा बांट लेंगे। लगभग एक साल तक कल्याण भील ने उनकी जमीन पर काम किया। एक वर्ष बाद दोनों पक्षों की सहमति नहीं बन पाई, तो सोनू रघुवंशी ने उन्हें काम से हटा दिया।
10 मई को पंचनामा बनाया गया था, जिसमें हिसाब-किताब क्लीयर होने का उल्लेख किया गया।
पंचनामा तक लिखकर दिया
उस समय दोनों पक्षों में पैसों को लेकर कुछ विवाद भी हुआ। जमीन मालिक ने 10 और लोगों को बुलाया और उनके सामने कल्याण भील से हिसाब किताब कर दिया। उस समय कल्याण भील के सामने ही उसकी बेटी ने एक पंचनामा लिखा। पंचनामे पर कल्याण भील, सोनू रघुवंशी सहित छह और लोगों के हस्ताक्षर थे। 10 मई 2021 को यह पंचनामा लिखा गया था। इसमें लिखा…
कल्याण भील, पत्नी, बेटी और दो बेटों सहित रघुवंशी की जमीन बटाई से ली थी। जिसमें पहली साल ने फसल में 60 हजार का घाटा लगा। हिसाब हुआ। दूसरी फसल गेहूं और चना की लगाई। उसका हिसाब हुआ, जिसमें सात क्विंटल गेहूं हमे लेना है और जो 75 हजार रुपए मेरे बहनोई वंशीलाल की मैंने जिम्मेदारी लो थी, वो बकाया हैं। बाकि हिसाब सब हो चुका है। हम अपनी इच्छा से बिना दवाब के अपने घर जा रहे हैं। और जो घरेलू सामन लाए थे, वो ले जा रहे हैं। गाड़ी वाले को और 2000 नगद दिए।
VIDEO भी बनाया, कल्याण भील ने बोला-हमारा सब हिसाब हो गया
उसी दिन एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें कल्याण भील की पत्नी बोल रही है कि हम जा रहे हैं। हमारा सब हिसाब हो गया है। और हमारी मर्जी से जा रहे हैं। ये टपरिया छोड़कर जा रहे हैं हम। इसी में विडियो बनाने वाला व्यक्ति उनसे पूछता है कि सोनू रघुवंशी, जितेंद्र रघुवंशी से कुछ लेना बाकी तो नहीं रह गया है। पाई पाई का हिसाब हो गया है। इस पर कल्याण भील कह रहा है कि पूरा हिसाब हो गया है। सब क्लियर है। कुछ लेना देना नहीं है। न लेना और न देना। जा रहे हैं हम।
यह VIDEO 10 मई 2021 को बनाया गया था, जिसमें कल्याण भील ने कहा था-हिसाब हो गया।
संबंधित खबर को पढ़ें…
दादा की गोद से छीनकर 6 महीने की मासूम अगवा:बाइक सवार बदमाशों ने मांगी 14 लाख की फिरौती, बच्ची को 4 घंटे में छुड़ाया
गुना के आरोन में बाइक सवार बदमाशों ने दादा की गोद से छीनकर 6 महीने की मासूम का अपहरण कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने 14 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस के एक्टिव होने से एक मध्यस्थ के जरिए अपहरणकर्ताओं ने करीब 4 घंटे बाद बच्ची को वापस लौटा दिया। पूरी खबर पढ़ें
गुना के आरोन में 6 महीने की बच्ची का अपहरण:खेत पर काम करने वालों ने ही किया था किडनैप
जिले के आरोन क्षेत्र से शनिवार को 6 माह की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची के पिता के खेत पर ठेके पर काम करने वालों पर अपहरण का शक था। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। करीब चार घंटे की घेराबंदी के बाद आरोपी बच्ची को एक जगह छोड़कर भाग गए। रात 10 बजे पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। पूरी खबर पढ़ें
6 महीने की मासूम का अपहरण करने वाले गिरफ्तार:दादा की गोद से बच्ची को छीना था, 14 लाख की मांगी थी फिरौती
जिले के आरोन इलाके में बच्ची के अपहरण मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को परिवार से 7 लाख रुपए लेने थे, इस कारण उन्होंने बच्ची का अपहरण कर 14 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पूरी खबर पढ़ें
[ad_2]
Source link