[ad_1]
झारखंड के चक्रधरपुर में रविवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा- हमारे पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है। 9 हजार बीघा जमीन हमने गरीबों में बांट दिया है। इतना जमीन मोदी के ‘बाब
.
पप्पू यादव ने दावा किया कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाया था। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है?
यादव ने इससे पहले 6 नवंबर को जमशेदपुर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर उल्फा को पैसा पहुंचाने का आरोप लगाया था। दरअसल, पूर्णिया सांसद इन दिनों झारखंड में INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं।
देश के हर गरीब को पैसा दिया
पप्पू यादव ने लोगों के बीच कहा- मैं पूरे देश का इलाज अकेले कराता हूं। औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाया। पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपए मैंने दिया। किसी और की औकात है ये सब करने की? पूरे कोरोना में मैंने 7 करोड़ रुपए की रेमडेसिविर लाकर लोगों के बीच बांटा था।
हिमंता पर बिहारियों को प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप
इससे पहले पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में शामिल होने और इनके घर से हथियार बरामद होने का आरोप लगाया है। साथ ही बिहारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि हम मुख्यमंत्री रहते तो इन्हें बॉर्डर पर ही गिरफ्तार करवा लेते।
उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी पर 2020 में पीपीई किट आर्डर में कथित अनियमितता का आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले की हकीकत क्या है, यह सब लोग जानने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शारदा स्कैम में सरमा का नाम आया था और उसके बाद सीबीआई की छापेमारी भी हुई थी और 2014 में 4 घंटे तक उनसे पूछताछ भी हुई थी।
———————————————————————————————————-
यह भी पढ़ें
पप्पू यादव बोले- लॉरेंस को जिसे मारना है, मारे: फिर चाहे सलमान हो या कोई और; कई परिस्थितियां देखीं, हिफाजत की चिंता छोड़ दीजिए
————————————-
ये भी पढ़ें
पप्पू यादव बोले- लॉरेंस को जिसे मारना है, मारे:फिर चाहे सलमान हो या कोई और; कई परिस्थितियां देखीं, हिफाजत की चिंता छोड़ दीजिए
एक्टर सलमान खान पर जब से काला हिरण मारने का आरोप लगा, तब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, इधर बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर जो बयान दिया, वो अब उनके गले की हड्डी बन गया है। सांसद को लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी भी मिली। पूरी खबर पढ़ें
[ad_2]
Source link