[ad_1]
बनाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में युवती और उसका प्रेमी।
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की बनाड़ थाना पुलिस ने पिता के घर से शादी की नीयत से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हुई युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घर से चुराया गया सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युव
.
बनाड़ थाना अधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रार्थी ओमप्रकाश जाट निवासी जाजीवाल खिचियां पुलिस थाना बनाड़ ने रिपोर्ट दी। बताया कि 24 अक्टूबर को दिन में सभी घर वाले खेत में काम कर रहे थे और उनकी लड़की पूजा (21) घर पर थी। दोपहर के समय उनके भाई ने घर में आवाज लगाई तो कोई नहीं मिला।
युवती और उसके प्रेमी के कब्जे से घर से चुराया गया सामान भी बरामद किया गया।
इस पर आसपास की जगहों पर तलाश शुरू की। तब पता चला कि उनकी बेटी किसी और के साथ घर से ज्वेलरी और नगद रुपए लेकर चली गई है। इसमें सामने आया कि गणपत राम (28) पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी जाजीवाल खिचिया उसे अपने साथ लेकर गया ह। इस पर मामला दर्ज का जांच शुरू की गई।
पुलिस ने युवक और युवती की तलाश में जोधपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, नासिक, शिरपुर, धुले आदि स्थानों पर तलाश की। दोनों आरोपियों के महाराष्ट्र के सिरपुर में छिपे होने की सूचना पर टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर पुलिस टीम के आने की भनक लगते ही दोनों मकान खाली कर निकल गए और पैदल ही गन्ने के खेतों में भाग गए। टीम ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत से गन्ने की खड़ी फसल के खेतों से आरोपी गणपत राम और पूजा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चुराए गए 11 तोला बजनी सोने की आड़, सोहन कंठी, तिमणिया, मादलिया अंगूठी सहित सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। मामले में गणपत राम पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी जाजीवाल खिचियां और पूजा पुत्री ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस थाना बनाड़ के कांस्टेबल राजेंद्र की विशेष भूमिका रही।
[ad_2]
Source link