[ad_1]
घरौंडा के जसवंत मामले में जानकारी देते हुए।
हरियाणा के करनाल के घरौंडा में दो अलग-अलग घटनाओं में ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर दो लोगों के अकाउंट से 45 हजार 500 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास
.
घरौंडा के वार्ड नंबर 13 निवासी बलबीर ने बताया कि 9 नवंबर की सुबह लगभग 8:50 बजे केनरा बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए निकालते समय, दो अनजान व्यक्तियों ने उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया। बलबीर ने उनसे अपना कार्ड समझकर वापस ले लिया और अपने काम के लिए लिबर्टी चले गए। दोपहर में उन्होंने जब मोबाइल चेक किया तो पाया कि उनके खाते से 20 हजार और 14 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। उससे कुल 34 हजार रुपए ठग लिए गए।
दोनों व्यक्ति एटीएम से रुपए निकलवाते समय धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
वहीं दूसरे मामले में घरौंडा की विग कॉलोनी के निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को लगभग 11 बजे, वह PNB के एटीएम में पैसे निकालने का प्रयास कर रहे थे। बार-बार कोशिश के बावजूद एटीएम पिन नहीं लग पाया और पास खड़े अजनबी लोग उनके करीब आ गए। जसवंत ने बैंक में जाकर पिन समस्या की शिकायत की और अन्य एटीएम पर भी पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन हर बार समस्या बनी रही।
इसके बाद जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाली, तो पता चला कि उनके खाते से 11,500 रुपए पीएनबी के एटीएम करनाल से निकाले जा चुके हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की फुटेज की जांच करने की मांग की। दोनों ही घटनाओं में थाना घरौंडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने एटीएम फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link