[ad_1]
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से भागने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की
.
जानकारी के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग 6 नवंबर की रात बगैर बताए घर से गायब हो गई। परिवार वालों ने तलाश किया। लेकिन कहीं नहीं मिली। परिजन ने पुलिस थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई। नाबालिग की लोकेशन इंदौर में मिली। पुलिस टीम इंदौर पहुंची और नाबालिग को दस्तयाब किया।
पुलिस उसे सागर लेकर आई। नाबालिग के बयान लिए गए। जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी बलराम अहिरवार (22) से उसकी पहचान काफी पहले से है। अक्सर बातचीत होती रहती थी। आरोपी शादी करने के लिए बोलता था। इसी दौरान आरोपी अपने रिश्ते के भाई के साथ 6 नवंबर की रात मुझसे मिलने के लिए आया। जहां उसने शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर ले गया।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
बाइक से वे सागर से बीना पहुंचे। बीना में बाइक खड़ी और ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन से भोपाल पहुंचे। भोपाल से इंदौर के लिए स्लीपर बस में सवार हुए। रास्ते में सफर के दौरान आरोपी ने स्लीपर बस में जबरदस्ती गलत काम किया। मामले में पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी बलराम समेत सहयोगी दोस्त के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बलराम और सहआरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link