[ad_1]
.
विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक सुलेमान चौधरी (आइपीएस) की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से गढ़वा विस के सामान्य प्रेक्षक सारांश मित्तर (आइएएस), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय व सीआरपीएफ-172 के कमांडेंट नृपेंद्र कुमार के साथ विधान सभा चुनाव कराने पहुंचे सीएपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने सीएपीएफ के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने व सार्वजनिक क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए क्षेत्र को भयमुक्त बनाने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक व सीआरपीएफ के कमांडेट ने जिले की वर्तमान वास्तविक स्थिति के बारे में बताया। पुलिस प्रेक्षक ने सभी जवानों को चौकस रहकर सतर्कता के साथ विधानसभा आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिया। सामान्यतः आम नागरिकों, मतदाताओं और राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से फ्रेंडली बट स्ट्रिक्टली रहकर कार्य करने के लिए निर्देश दिया।
जिले में अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्शाने, रात्रि में अलग-अलग जगहों पर चेकनाका लगाकर चेकिंग करने व अपराधियों के अंदर भय पैदा कर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।
[ad_2]
Source link