[ad_1]
आलम और अंसारी की चिंता में हेमंत सोरेन बोले – हिमंता विस्वा शरमा
चुनाव प्रचार में सिमडेगा आए असम के सीएम हेमंता विस्वा शरमा ने कांग्रेस झामुमो को खूब निशाने पर लिया। उन्होंने सिमडेगा और कोलेबिरा विस क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ना ही आदिवासी और ना ही यहां की जनता का
.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड में घुसपैठियों की समस्या,वर्तमान सरकार की वादा खिलाफी,झारखंड को दलाल माफिया से मुक्त और सभी समाज के विकास के मुद्दे पर भाजपा लड़ रही है।
संथाल में घट गई हिंदुओं की संख्या उन्होंने कहा कि संथाल परगना में मुसलमानों की 1951 में 10000 आबादी थी। आज यहां 37 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की हो गई है। हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है। हिमांता ने कहा कि घुसपैठियों द्वारा आदिवासी समाज की बेटियों से बहला कर शादी किया जा रहा है और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। घुसपैठियों को मदरसा में लाकर ट्रेनिंग दिया जाता है। हेमंत को हिंदू का नहीं घुसपैठियों का वोट चाहिए। इस सरकार को हमसे नहीं आलम और अंसारी से प्यार है।
राज्य से निकाले जाएंगे आदिवासी बीजेपी की सरकार बनीं तो झारखंड की अस्मिता के लिए घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत ने अपने पिता का कसम खाकर झारखंड के पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी,लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। अगर पिता के नाम पर झूठा कसम खा सकता है तो कुछ भी कर सकते हैं।
कहा कि हेमंत के पिता शिबू सोरेन ने झारखंड बनाने में कष्ट झेला है। उनके नाम पर झूठा कसम खाना पाप है। दिल्ली से मोदी जी गरीबों के लिए जो पैसा भेजा वही पैसा अंसारी और आलम खा खा कर मोटा हो रहे हैं।
सास का पेंशन काट महिलाओं को दे रहे सम्मान अपने संबोधन में कहा कि बूढ़ी सास का पेंशन काटकर महिलाओं को सम्मान देने का नाटक हेमंत कर रहे हैं। बालू माफिया दादा गिरी कर रहा है। बालू पर अधिकार यहां के लोगों का है। बीजेपी की सरकार आने पर सभी को मुफ्त बालू दिया जाएगा। बीजेपी महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। झारखंड में बंटी बबली की सरकार खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारा का पाई-पाई पैसा वापस दिलाया जाएगा।
[ad_2]
Source link