[ad_1]
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पिहोवा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में राहुल कुमार निवासी बखाली जिला कुरूक्षेत्र को
.
13 लाख में बात हुई तय
मामले के अनुसार 12 जुलाई 2023 को थाना शहर पिहोवा पुलिस को दी शिकायत संजीव कुमार निवासी बखाली जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश इटली भेजना चाहता था। इसके लिए उसने राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार से बात की। उनके बीच विदेश इटली जाने के लिए 13 लाख रुपए में बात तय हुई। 9 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसके बेटे की टिकट अमृतसर से दुबई के लिए करवा दी।
डोंकरों के कब्जे में आया लड़का
वहां से उसके लड़के को दुबई के लिए भेज दिया। इसके बाद दुबई से लीबिया भेज दिया। लीबिया से इटली भेजने की बात करने पर उसने बताया कि उसका लडका डोंकरों के कब्जे में आ गया है, इसलिए उसको पूरी पेमेंट करनी होगी। उसके लड़के की डोकरों से मारपीट की वीडियो कॉल द्वारा दिखाई। हालात देख आरोपी को 13 लाख रुपए पूजा कॉलोनी पिहोवा में राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार को दे दिए।
पुलिस से छुड़वाने के नाम पर की मांग
जिसकी वीडियो बनाई गई। आरोपी ने उसे बताया कि उसके लड़के को लीबिया में पुलिस ने पकड़ लिया है, पुलिस से छुड़वाने के लिए 4 लाख 30 हजार रुपए लगेंगे। जिसके बाद उसके लड़के को इटली के लिए भेजा जाएगा। अब न तो वह उसको इटली भेज रहा है और न ही भारत वापस ला रहा है। शिकायत के आधार पर थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज जांच सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
7 नवंबर 2024 को थाना शहर पिहोवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, बलबीर कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व मनजीत की टीम ने विदेश भेजने के नाम लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link