[ad_1]
शहीद की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाते हुए परिवार के सदस्य।
हरियाणा के जींद में शहीद फौजी दिनेश की याद में सेढ़ा माजरा के दरोली खेड़ा-उचाना खुर्द के चौराहे पर लगाई गई प्रतिमा का शुक्रवार को अनावरण किया गया। अनावरण करने से पहले हवन का आयोजन किया गया। शहीद के परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोग हवन में पहुंच
.
बता दें कि स्मारक स्थल के लिए करीब 7 लाख रुपए खर्च किए गए। शहीद की प्रतिमा राजस्थान के जयपुर से बनवाई गई, जिस पर 1 लाख 25 हजार रुपए का खर्च हुआ। प्रतिमा के अनावरण के मौके पर तिरंगा फहराते समय शहीद की बेटी दिप्ती ने अपने आंसू पोछे तो वहां पूरा माहौल गमगीन हो गया था।
प्रतिमा का अनावरण स्वामी वजीरानंद महाराज द्वारा किया गया।
शहीद दिनेश के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि शहीद दिनेश फौजी की याद में जो प्रतिमा बनवाई गई है। दिनेश नवंबर 2019 में बिहार में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ था। नवीन सेढ़ा माजरा ने कहा कि प्रतिमा अनावरण के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ। अब से पहले वे 57 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं।
शहीद दिनेश खटकड़ फौजी की प्रतिमा, जिसका आज अनावरण किया गया।
सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए रक्तताओं को हेलमेट भी बांटे गए। 41 यूनिट रक्तदान शिविर में हुआ। रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिनेश के पिता मास्टर रामकुमार, सरपंच प्रतिनिधि अनूप कुमार, बख्सीराम, सतबीर, शमशेर, प्रवीण, कपिल, विकास, दलेल, भूपेंद्र, मंदीप, रामफल, मेघराम, दलबीर, संजय मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link