[ad_1]
hardoi road accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए डीसीएम चालक ने तेज ब्रेक लगाई। इस कारण डीसीएम पूरी सड़क पर बेड़ा हो गया। इस वजह से सवारियों से भरे ऑटो के चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाई। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। एक बाइक सवार भी घायल हुआ है।
PM announces Rs 2 L ex-gratia for deceased’s kin and Rs 50,000 for injured in Hardoi road mishap
Read @ANI Story | https://t.co/NQ0YLxektZ#PMModi #ExGratia #HardoiRoadTragedy pic.twitter.com/2ehL7A1E1y
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2024
दो घायलों काे मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया है। एक को लखनऊ रेफर किया गया है। एक का इलाज सीएचसी मेें चल रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो युवक एक किशोर, दो बच्चियां और एक मासूम शामिल है। इनमें सास-बहू, मां-बेटी, महिला और बेटा भी शामिल है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिचपुरिया अल्लीगढ़ निवासी रमेश (40) की बहन गीता की मौत मंगलवार देर रात महमूदपुर गांव में हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रमेश बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे थे।
[ad_2]
Source link