[ad_1]
भास्कर न्यूज | रोहतक राजीव गांधी खेल परिसर स्थित साई सेंटर में चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय 5वीं एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का मंगलवार दूसरा दिन रहा। इसमें क्वाटर फाइनल मैच करवाए गए। इस दौरान प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की खिलाड़ियों ने जीत हासि
.
राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ समाजसेवी संजय कुंडू ने किया। उन्होंने खेल के महत्व पर कहा कि आज हरियाणा की धाक खेलों में पूरी दुनिया में है। रोहतक | महाराष्ट्र में आयोजित सीबीएसई नेशनल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल सिंहपुरा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर बाजी मार हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 21 मेडल और 2 ट्रॉफी जीती है।
अंडर-14 आयुवर्ग में खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं। इनमें यकीन, अंश, प्रिंस, वंश ने तृतीय स्थान किया। अंडर-19 में रूद्र, तिशांत, मोहित और आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। चेयरमैन अशोक दलाल ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोच हरबीर सिंह, दिवेक आदि मौजूद रहे।
{48 किलोग्राम: भिवानी की नीतू प्रथम रहीं रोहतक की आरती द्वितीय कैथल की निकिता तृतीय साई सेंटर रोहतक की मुस्कान चतुर्थ {50 किलोग्राम: भिवानी की तमन्ना, साई सेंटर की नीतिका, हिसार की नीतू रानी और साई सेंटर रोहतक की कल्पना ने बाजी मारी {52 किलोग्राम: साई रोहतक की मोहिनी, करनाल की पूजा, फरीदाबाद की नेहा और फतेहाबाद की प्रियंका ने जीत हासिल की {54 किलोग्राम: साई सेंटर की सोनिका, सोनीपत की आरजू, पानीपत की कीर्ति और झज्जर की सपना विजयी रहीं {57 किलोग्राम: साई सेंटर से प्रिया, फरीदाबाद से तनिषा और साई सेंटर से विशु राठी ने जीत हासिल की {60 किलोग्राम: पलवल की नीरज, रोहतक से नीतिका पंवार, गुरुग्राम से खुशी और साई सेंटर से तन्नू ने जीत हासिल की {63 किलोग्राम: सोनीपत की पूजा, गुरुग्राम की दीपिका, जींद की रमन देवी और रोहतक की तनीषा ने जीत हासिल की {66 किलोग्राम: पंचकूला की प्रांजल यादव, हिसार की राज साहिबा, साई-बी की अमृत, साई सेंटर की रवीना ने बाजी मारी {70 किलोग्राम: साई सेंटर से स्वेता, रोहतक की स्नेह, यमुना नगर की संजना देवी व फतेहाबाद की प्रतिभा ने जीत हासिल की {75 किलोग्राम: साई-बी की पूजा रानी, जींद की ज्योति, सोनीपत की नीशू और भिवानी की कुसुम ने जीत हासिल की {81 किलोग्राम: साई सेंटर की स्वीटी, साई-बी की दिव्या, भिवानी की खुशी, रोहतक की नैना ने जीत हासिल की {81 प्लस किलोग्राम: अंबाला की सरिता रानी, भिवानी की मीना कुमारी, पलवल की प्रियंका तेवतिया, साई-एच की स्वाति विजेता रहीं
[ad_2]
Source link