[ad_1]
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनावों में बीजेपी को जीरो सीट मिलने का दावा किया है। डोटासरा ने कहा- मैं फिर कह रहा हूं भाजपा जीरो पर आएगी और उनके दावे धरे रह जाएंगे। इस सरकार में तो पोपाबाई का राज है, इस सरकार को तो चलाने वाला कोई न
.
डोटासरा ने डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो पहले भी सियासी परिवारों को टिकट देती रही है, बीजेपी परिवारों को टिकट नहीं देने की बातें किया करती थी। अब बीजेपी में देखिए,जगमोहन मीणा परिवारवाद के बहुत बड़े और बहुत मोटे उदाहरण हैं। भतीजा, चाचा, और डॉक्टर साहब किरोड़ी सब लड़ रहे हैं। डोटासरा ने कहा – किरोड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि उनका और बेढम का प्रमोशन होगा, कैबिनेट मंत्री का प्रमोशन तो मुख्यमंत्री बनने पर ही होता है। उनके बयान से समझ आता है कि वे अब भी उसी काम में लगे हैं जिसमें पहले लगे थे।
किसानों को 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही,रबी फसल पर संकट
डोटासरा ने कहा- वसुंधरा राजे और कांग्रेस के राज में किसानों को रबी की फसल के लिए कम से कम 6 घंटे बिजली मिल रही थी, अब वह बिजली चार घंटे रह गई है। मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि कांग्रेस शासन में जो बिजली देनी पड़ रही है उसके कारण यह हुआ है,अब वो बिजली वापस दी जा चुकी है तो बिजली क्यों नहीं मिल रही।
संकल्प पत्र में वादे के बावजूद एमएसपी पर बाजरे की खरीद क्यों नहीं
डोटासरा ने कहा- बीजेपी ने संकल्प पत्र में लिखा था कि वह बाजरे की खरीद समर्थन मूल्य पर करेगी। विधानसभा के रिप्लाई में भी मुख्यमंत्री ने कहा था संकल्प पत्र में हमने बाजरे की खरीद की बात कही उसे पूरा करेंगे। हरियाणा में बाजरे के खरीद हो रही है।
शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा पद खाली, ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की केवल घोषणा, नियमों में संशोधन नहीं किया
डोटासरा ने कहा- सरकार हर साल एक लाख नौकरी का वादा कर रही है, शिक्षा विभाग में अब भी 1 लाख 10 हजार पद खाली पड़े है। मेरे शिक्षा मंत्री से हटने के बाद भर्ती ही नहीं हुई। एक साल से शिक्षा विभाग में किसी भी वर्ग की पदोन्नति नहीं हो रही है ना ही डीपीसी हो रही है। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की सरकार ने घोषणा कर दी लेकिन नियमों में संशोधन ही नहीं किया।
लोकल स्तर के उद्घाटन,शिलान्यास सीएम से करवाकर जनप्रतिनिधियों का हक नहीं मारें
डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री को अब शिलान्यास, उद्घाटन करने का नया चस्का लगा है। हमारी सरकार के समय तो मजबूरी में कोरोना के कारण जो वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन किए थे, अब मुख्यमंत्री सभी जगह से शिलान्यास,उद्घाटन वाले कामोंकी लिस्ट मंगवा रहें हैं। पार्षद, प्रधान,एमएलए को जो शिलान्यास करने थे वो भी मुख्यमंत्री स्तर से वर्चुअली करवाने की तैयारी है। सरकार की पहली वर्षगांठ पर जनप्रतिनिधियों का हक मारकर सब उद्घाटन शिलान्यास सीएम खुद करेंगे, यह गलत है। हमारा सीएम से आग्रह रहेगा कि वे जनप्रतिनिधियों का हक नहीं मारें।
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link