[ad_1]
डीईओ कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारीयों ने 2022 में नियुक्त अध्यापक तृतीय श्रेणी के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीईओ बांसवाड़ा को ज्ञापन सौंपा और 2022 मे नियुक्त अध्यापकों के स्थायीकरण की मांग की।
.
संगठन द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बांसवाड़ा को दिए ज्ञापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए संगठन के पदाधिकारियों के सामने ही संगठन के ज्ञापन को संदर्भित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को आदेश-पत्र जारी करते हुए 2022 सीधी भर्ती मे नियुक्त अध्यापक लेवल-1 की पात्रता जांच शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर स्थायीकरण प्रस्ताव जिला स्थापना समिति के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए।
इस प्रकरण के संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यसिंह झाला ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2022 मे नियुक्त अध्यापक लेवल-1 दो वर्ष का परीवीक्षा काल मई व जून 2024 मे पूर्ण कर चुके हैं।लेकिन स्थानीय प्रारंभिक शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण इनका स्थायीकरण नहीं किया जा रहा है।
संगठन की जानकारी के मुताबिक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार 2022 मे नियुक्त अध्यापक लेवल-1 को राज्य की आंतरिक/बाहरी डिग्रियों की संपूर्ण जांच के बाद नियुक्तियां मिली है। जैसे जैसे डिग्री जांच पूर्ण हुई है वैसे वैसे नियुक्ति के निर्देश दिए जाते रहे हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा दिनांक 06/06/2024 को सभी विभागों को एवं निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा दिनांक 21/07/2024 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को विगत पांच वर्षों में भर्ती हुए राज्य कार्मिकों की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसकी अनुपालना मे जिला स्तर पर गठित आंतरिक समितियों द्वारा जांच पूर्ण की जा चुकी है।
संगठन के जिला मंत्री केशव पंचोली का कहना है कि परीवीक्षा काल एवं विभागीय जांच प्रक्रिया संपूर्ण हो जाने के बाद भी स्थायीकरण नहीं होने से उक्त शिक्षक वर्ग निराश एवं प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। संगठन का आग्रह है कि परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके उक्त अध्यापक लेवल-1 का प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा स्थायीकरण शीघ्रातिशीघ्र करवाया जाना चाहिए।
[ad_2]
Source link