[ad_1]
पंचकूला के सेक्टर-25 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनबीर सिंह के साथ 3 लाख 64 हजार 234 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने मनबीर सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
शिकायत में मनबीर सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ बरवाला गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। 19 अक्टूबर की शाम उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताते हुए पूछा कि क्या उन्होंने आरबीएल क्रेडिट कार्ड से कोई लोन लिया है। मनबीर ने मना किया तो कॉलर ने कहा कि संभवतः बैंक स्टाफ की गलती से आपके नाम से लोन प्रोसेस हो गया है।
लिंक भेजकर मांगा खाते का विवरण
कॉलर ने मनबीर को इसे रद्द करने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करने को कहा और एक लिंक भेजकर खाते का पूरा विवरण मांगा। मनबीर ने लिंक पर जाकर जानकारी दे दी। इसके बाद कॉलर ने दोबारा संपर्क किया और एचडीएफसी बैंक खाते के डेबिट कार्ड की जानकारी भी ले ली।
थोड़ी देर बाद मनबीर के एचडीएफसी खाते से 3 लाख 64 हजार 234 रुपए किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए। यह देखकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में जुटी, ऑनलाइन ठगों से सावधानी बरतने की अपील
साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संभावित ठगों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स और लिंक से सतर्क रहें और बैंक संबंधित जानकारी साझा करने से पहले पूरी सतर्कता बरतें।
[ad_2]
Source link