[ad_1]
Pakistan Testing: पाकिस्तान ने हाल ही में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अत्याधुनिक 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोप समेत कई अन्य हथियारों की टेस्टिंग की है. हालांकि, इस टेस्टिंग की सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, इन तोपों का निर्माण एक खाड़ी देश की सहायता से चीन की रक्षा कंपनी की निगरानी में किया गया है.
155 MM SH-15 होवित्जर तोप की विशेषता ‘शूट एंड स्कूट’ है, जिसका मतलब है कि यह तोप गोली दागते ही तुरंत अपनी जगह बदल सकती है. यह तोप एक मिनट में 6 गोले दागने और 30 किलोमीटर दूर तक हमला करने की क्षमता रखती है. इससे LoC पर पाकिस्तान की आक्रामकता और उसकी सेना की तात्कालिक हमले की क्षमता में इजाफा हुआ है.
M109 एडवांस तोप की भी टेस्टिंग, 24 किलोमीटर की मारक क्षमता
LoC के पास पाकिस्तान ने एडवांस M109 तोप की भी टेस्टिंग की है. M109 तोप पश्चिमी देशों से पाकिस्तान को मिली थी, जिसका एडवांस वर्जन 24 किलोमीटर तक हमला कर सकता है. यह तोप 40 सेकेंड में 6 गोले दागने में सक्षम है. इससे पाकिस्तान की तोपखाने की ताकत और बढ़ गई है.
तुर्की ने दी 105 MM हाई रेंज तोप
पाकिस्तान की सैन्य क्षमता में इजाफा करने में तुर्की की रक्षा कंपनी FNSS ने भी अहम भूमिका निभाई है. तुर्की ने पाकिस्तान को 105 MM की एडवांस तोप उपलब्ध कराई है, जो लंबी दूरी तक गोले दागने में सक्षम है.
अधिकारियों के अनुसार, चीन ने LoC पर पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चीन की मदद से पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बंकर निर्माण, ड्रोन, फाइटर जेट्स और हाई रेंज कम्युनिकेशन सिस्टम का निर्माण किया है. इसके अलावा, सीमा पर एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन टावर और फाइबर ऑप्टिकल केबल का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे संचार प्रणाली को सुरक्षित बनाया गया है.
फतह-2 रॉकेट सिस्टम की भी टेस्टिंग
इसी साल मई में पाकिस्तान ने 400 किलोमीटर की रेंज वाले एडवांस गाइडेड रॉकेट सिस्टम फतह-2 की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की थी. इस सिस्टम में आधुनिक नेविगेशन तकनीक, मैन्यूवरेबल फीचर्स और विशेष ट्रैजेक्टरी क्षमता मौजूद है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link