चोपन। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के मद्देनजर चोपन से कटनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। चोपन से प्रतिदिन 09016 नम्बर की यह गाड़ी दोपहर बाद 03.30 बजे खुलकर रात 12.40 पर कटनी पहुचेगी और पुनः सुबह 5 बजे कटनी से (09015) खुलकर दोपहर 01.50 पर चोपन पहुचेगी। पूर्व मध्य रेलवे चोपन के मंडलीय यातायात प्रबंधक ने बताया कि एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन चलने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में सामान्य 5, स्लीपर 8 और वातानुकूलित थ्री टीयर के 2 डिब्बे लगाए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि चोपन से खुलकर यह ट्रेन ओबरा, सिंगरौली, गजरा बहरा, सरईग्राम, निवास रोड, मड़वास, जोबा, व्यवहारी, विजयसोता, महरोयी, खन्ना बंजारी स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।