[ad_1]
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
हिसार के सेक्टर 14 में सीवरेज की मरम्मत के दौरान मिट्टी गिरने से सूर्य नगर निवासी दीपक की मौत मामले में 7वें दिन शव का पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं नागरिक अस्पताल पीड़ित परिवार का धरना जारी है।
.
इस दौरान हिसार कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पीड़ित परिवार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ से ज्यादा रुपए देने की सरकार से डिमांड की। जयप्रकाश जेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार के नुमाइंदों की राम में आस्था होती तो अयोध्या में दीपक जलवे हैं तो पीड़ित परिवार के घर में भी दीपक जलाने का काम करते।
सरकार को पीड़ित परिवार की डिमांड को पूरा करना चाहिए था बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं मृतक दीपक ठेकेदार के माध्यम से सरकारी काम कर रहा था। हम निंदा करते हैं कि सरकार और बीजेपी नेता उनके बीच में नहीं आए हैं। वहीं इस मामले में अपनी पार्टी शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे।
6 दिनों से धरना जारी मृतक के परिजन नौकरी और आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात था। सूर्य नगर में रहने वाले मृतक दीपक के परिजनों का रविवार को भी नागरिक अस्पताल में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। मृतक के परिजन और जन संगठनों के सदस्य धरने पर बैठे।
उनका कहना है कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। धरना स्थल पर पहुंचे सुभाष ने बताया कि प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की जा रही है। मृतक के परिजन नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। सेक्टर 14 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बिछाई गई सीवरेज लाइन की डैमेज को ठीक करने के लिए नीचे उतरे सूर्य नगर निवासी 27 वर्षीय दीपक पर मिट्टी गिरने से 28 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link