[ad_1]
जामताड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 24 अक्टूबर को इरफान ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जामताड़ा से BJP उम्मीदवार सीता सोरेन को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इरफान ने सीता को रिजेक्टेड माल कहा था। अ
.
जयश्री ने अपनी शिकायत में लिखा है- ‘मेरी मां सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। उनकी प्रतिद्वंदिता वर्तमान विधायक इरफान अंसारी है। मैं और मेरा परिवार अनुसूचित जनजाति के संथाल जाति से हैं, जबकि इरफान अंसारी मुसलमान हैं। वह दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते समय मेरी मां के लिए ‘रिजेक्ट माल’ जैसे अभद्र शब्द का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया था। इस तरह का बयान अनुसूचित जनजाति की महिला की छवि धूमिल करने और सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्देश्य से दिया गया है। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।’
बीजेपी नेता सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने ST-SC थाने में FIR दर्ज कराई है।
100 करोड़ की मानहानि का केस करूंगा
मामला तूल पकड़ने के बाद इरफान अंसारी ने कहा था, ‘भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में मैंने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया, फिर भी भाजपा की चालबाजियों में मेरे खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को क्रॉप कर पेश किया जा रहा है। भाजपा में आते ही उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को गुमराह कर रही हैं।’
ये भी पढ़ें
इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर किया कमेंट:शिकायत लेकर BJP चुनाव आयोग पहुंचीं; कांग्रेस प्रत्याशी बोले-झूठ है, 100 करोड़ का केस करूंगा
झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं। सीता सोरेन को लेकर इरफान अंसारी ने जो बयान दिया है, उसकी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है। दरअसल, जामताड़ा से कांग्रेस के कैंडिडेट इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने सीता सोरेन (जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार) को रिजेक्टेड माल कहा है। सीता सोरेन ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान जी, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।’ पूरी खबर यहां पढ़ें
[ad_2]
Source link