[ad_1]
कल घाटशिला में गृहमंत्री अमित शाह की सभा
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जेएमएम, कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में नजर आने लगे हैं। चु
.
साधेंगे बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा
अमित शाह घाटशिला में रैली कर बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। घाटशिला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और झामुमो के रामदास सोरेन के बीच सीधी टक्कर होगी जबकि बहरागोड़ा से भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी और झामुमो के समीर मोहंती के बीच टक्कर होगी। अमित शाह का खास फोकस बीजेपी के उन बागियों को साधने पर होगा जो पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं।
बहरागोड़ा में भाजपा 10 वर्ष तथा झामुमो का 15 वर्ष तक रहा है दबदबा
2014 में डॉ दिनेश षाड़ंगी के पुत्र कुणाल षड़ंगी झामुमो के टिकट पर विधायक बने। 2019 में समीर मोहंती झामुमो के टिकट पर जीते। उन्होंने भाजपा के कुणाल षाड़ंगी को पटखनी दी। इस सीट पर कांग्रेस ने 11 वर्षों तक, कम्युनिस्टों ने 20 वर्षों तक, भाजपा ने 10 वर्ष तथा झामुमो ने 15 वर्ष तक राज किया।
घाटशिला से 11 और बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है जबकि बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी मैदान में है। घाटशिला में मुख्य रुप से जेपीपी पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा, भाजपा से बाबूलाल सोरेन और झामुमो से रामदास सोरेन खड़े है वहीं बहरागोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से दिनेशानंद गोस्वामी, झामुमो से समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अपनी किस्मत आजमा रहे है।
[ad_2]
Source link