[ad_1]
शहडोल के जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार के साथ तीन लोगों ने उनके सरकारी आवास में घुसकर रात करीब 9.30 बजे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी करुणेंद्र सिंह सिंह पिता दादूराम सिंह निवासी शहडोल अपने अन्य दो साथियों के साथ रेंजर सिकरवार के आवास पर प
.
शासकीय रेंजर आवास में घुसकर मारपीट
जानकारी के अनुसार, जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार शुक्रवार की रात अपने शासकीय रेंजर आवास में थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि शिकार के आरोप में पूर्व में पकड़ा गया आरोपी करुणेन्द्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा है।
दरवाजा खोलते ही रेंजर के साथ आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने बताया कि करुणेन्द्र बार-बार यह पूछ रहा था कि उसे जब गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था, तो उसके साथ पूछताछ कर रहे दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने जब उससे कहा- मुझे मालूम नहीं है। इसी बात को लेकर वह अपने साथी को आवाज देने लगा कि गाड़ी से बंदूक लेकर आओ और चिल्लाने लगा। तभी रेंजर आवास के बगल डिप्टी रेंजर आवास पर सुरक्षा में लगे बीट गार्ड आवाज सुनकर बाहर निकले। आरोपी करुणेन्द्र अपने दो अन्य साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।
आरोपी से पहले वन्य जीव शिकार के आरोप में पूछताछ हो चुकी है
जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार से जब इस बारे में बात की गई। उन्होंने कहा- बीते दिनों करुणेन्द्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था। एक विशेष टीम का अधिकारियों ने गठन किया था। उस टीम में राहुल सिकरवार भी शामिल थे। करुणेन्द्र के घर में जब छापा मार कार्रवाई की गई। उसके घर में दांत और बंदूक की गोलियां मिली थी। पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था। उस दौरान कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी।
उन अधिकारियों का नाम जानने करुणेन्द्र रेंजर के आवास पहुंचा था। जब रेंजर ने अधिकारियों का नाम बताने से उसे मना किया तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने लगा। गाड़ी पर रखी बंदूक को अपने साथी को आवाज देकर मंगा रहा था। इसी वक्त रेंजर के पड़ोस में रह रहे अधिकारी कर्मचारी बाहर निकले तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि रेंजर के आवास में पहुंचकर तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दी है। रेंजर की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कार में सवार होकर रेंजर के आवास पर पहुंचे थे। अभी आरोपी फरार हैं। मामले पर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link