[ad_1]
उचाना में मंडी गेट के सामने सरकारी बीज की दुकान पर लगी भीड़।
हरियाणा के जींद जिले में मंडी गेट के सामने 40 फूटा रोड पर सरकारी बीज की दुकान पर आए गेहूं के बीज को लेने के लिए आस-पास के गांवों के किसान पहुंचे। यहां पर एक किसान को आधार कार्ड पर 15 बैग गेहूं के बीज के दिए जा रहे है। सुचारु रूप से यहां पर बीज की ब्र
.
1150 रुपए का दिया जा रहा बैग
सरकारी दुकान पर प्रभारी बीज बिक्री केंद्र उचाना बलराज ने बताया कि गेहूं का बीज डीबी डब्ल्यू-303, 222, 332, डब्ल्यूएच-1270, पीबीडब्ल्यू-826 आया है। निरंतर गेहूं के बैगों की ब्रिकी जारी है। किसान को एक बैग जो 40 किलोग्राम का है, वो 1150 रुपए का दिया जा रहा है। 5 हजार से अधिक बैगों की ब्रिकी हो चुकी है।
बीज खरीदते हुए किसान।
सस्ता होने के साथ गुणवत्ता वाला बीज
गेहूं की बिजाई के लिए किसान सरकारी दुकान पर बीज लेने के लिए आते है, क्योंकि बीज की गुणवत्ता बढ़िया होने से पैदावार अधिक होती है। किसानों ने कहा कि ब्रिकी केंद्र पर उन्हें आते ही आधार कार्ड पर गेहूं का बीज मिल जाता है। ये बाजार से सस्ता होने के साथ-साथ गुणवत्ता वाला बीज है। इसलिए किसान गेहूं की बिजाई के लिए बीज की खरीद सरकारी दुकान से करते हैं।
[ad_2]
Source link