[ad_1]
हरियाणा के करनाल जिले में एक व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित को विदेशी डॉलर के लालच देकर नकली वीजा और फर्जी दस्तावेज दिखाकर कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया। इसके
.
लेकिन जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ तो पीड़ित ने आरोपियों से पैसे मांगे। आरोपियों ने उसे एक चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। जब पैसे नहीं मिले ताे पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विदेश भेजने का दिया लालच
करनाल के बिलौना निवासी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनवरी 2022 में उसकी फोन पर आरोपी सुशील कुमार से बात हुई। इसके बाद वह सुशील से मिलने करनाल के सेक्टर 13 स्थित उनके मकान पर गया, जहां पर सुशील की पत्नी अंजली भी मौजूद थी। दोनों ने खुद को विदेशी वीजा एजेंट बताते हुए गुरविंदर को कनाडा में वर्क परमिट दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने दावा किया कि वे उसे दो साल के वैध वर्क परमिट पर कनाडा भेज देंगेष। जहां वह हर माह 2 हजार डॉलर कमा सकेगा। इस झांसे में फंसकर गुरविंदर ने उन्हें 20 लाख रुपए दे दिए।
फर्जी दस्तावेज दिखाकर और मीठी बातों में फंसाया
गुरविंदर के अनुसार, पहले आरोपियों ने 5 लाख रुपए एडवांस में मांगे और उसके बाद वीजा और अन्य दस्तावेज के नाम पर 15 लाख रुपए और लिए। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर नकली वर्क परमिट की तस्वीरें और फर्जी वीजा दिखाकर उसे भरोसे में लिया। गुरविंदर का पासपोर्ट भी आरोपियों के पास जमा करा लिया गया। लेकिन जब उसने वास्तविक दस्तावेज मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे और समय की दुहाई देते रहे।
करनाल सिटी थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
चेक बाउंस होते ही हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
गुरविंदर ने बताया कि अगस्त 2023 में उसने जब दबाव बनाया तो आरोपियों ने उसका पासपोर्ट वापस कर दिया। सुशील ने गुरविंदर को 20 लाख रुपए का एक चेक दिया और कहा कि इसे जमा कर लो। लेकिन जब गुरविंदर ने चेक बैंक में लगाया तो उसे पता चला कि खाते में पर्याप्त राशि नहीं है और चेक बाउंस हो गया। इसके बाद गुरविंदर ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत के बावजूद आरोपी दे रहे धमकी
गुरविंदर ने बीती 30 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शिकायत को आर्थिक अपराध शाखा, करनाल में भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों ने गुरविंदर को धमकी दी कि उनका ऊंचे अधिकारियों से संबंध है और उसके खिलाफ झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस जुटी जांच में
सिटी थाना के ASI गौरव कुमार ने बताया कि गुरविंदर ने अपने साथ हुई 20 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link