[ad_1]
फरीदाबाद शहर के बड़े फुटओवर ब्रिज बनेंगे अत्याधुनिक।
ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों को आना-जाना आसान होगा। FMDA शहर में बने सभी FOB की तुलना में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
.
इस पर एयरपोर्ट की तरह स्वचलित रैंप भी होगा। इसको बनाने में करीब 35 करोड रुपए की लागत आएगी। यह पूरे हरियाणा का पहला ट्रैवलेटर होगा। इसे प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर अलॉट करने के बाद काम शुरू हो जाएगा।
फिलहाल मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ता है। FMDA के चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए ट्रैवलेटर का निर्माण किया जाएगा। इसकी योजना तैयार की गई है। इसकी प्रशासनिक मंजूरी भी मिल चुकी है।
फरीदाबाद फुटओवर ब्रिज।
उन्होंने कहा ओल्ड फरीदाबाद शहर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। देश के अलग-अलग हिस्से में जाने के लिए यहां से ट्रेन मिलती हैं। वहीं मेट्रो स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पार करके ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन है। यहां से हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली के लिए सफर करते हैं।
ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन।
अगर यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से उतरकर रेलवे स्टेशन जाना हो या फिर रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना हो तो कोई भी सीधा रास्ता नहीं है। ऐसे में यहां से रेलवे स्टेशन उतरकर पैदल चलकर या नेशनल हाईवे पर बने फुटओवर ब्रिज चढ़कर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाते हैं।
इसमें काफी ज्यादा समय लगता है यात्रियों को स्टेशन और नेशनल हाईवे पर बने फोटो पर ब्रिज पर चढ़ना उतरना होता है इसलिए इस परेशानी को देखते हुए FMDA सीधी कनेक्टिविटी के लिए ट्रैवलेटर बनाने की योजना तैयार की है।
[ad_2]
Source link