[ad_1]
जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी के दौरान रांची पुलिस की टीम।
नामकुम के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बुधवार की सुबह 7 बजे रांची पुलिस ने छापा मारा। तलाशी में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल के कमरे की अलमारी से 1.15 करोड़ कैश मिले।
.
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सूचना मिली थी विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए स्कूल में कैश जमा किया गया है। इसके बाद सुबह 7 बजे से छापेमारी की गई। कार्रवाई दोपहर 3 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। रुपए गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
गिनती के बाद 1,14,99,980 रुपए जब्त कर लिए गए। कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता और जीडी गोयनका स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह मौजूद थे। बरामद पैसे के संबंध में जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। कैश रिकवरी की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता मदन सिंह से कैश के संबंध में जानकारी मांगी गई है। फिलहाल उनके दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
मदन सिंह के घर व अस्पताल में भी छापा: स्कूल परिसर से कैश बरामदगी के बाद पुलिस की एक टीम भाजपा नेता मदन सिंह के चुटिया स्थित साई कॉलोनी में घर पहुंची। हालांकि, यहां कैश नहीं मिला। दूसरी टीम शिशु मंदिर स्कूल के पास स्थित गणेश नर्सिंग होम पहुंची। यहां भी कुछ आपत्तिजनक नहीं था।
अब आयकर विभाग करेगा कार्रवाई
चुनाव प्रक्रिया काे प्रभावित करने के लिए जीडी गाेयनका स्कूल में कैश रखे जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर छापेमारी की गई। वहां से 1,14,99,980 रुपए बरामद हुए। आगे की कार्रवाई आईटी डिपाेर्टमेंट करेगा। -सुमित कुमार अग्रवाल, ग्रामीण एसपी
[ad_2]
Source link