[ad_1]
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने 10 जनपथ में पेंटर्स के साथ काम किया। इसका वीडियो भी शेयर किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ‘10 जनपथ’ उन्हें ज्यादा पसंद नहीं हैं, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी। उन्होंने दिवाली के मौके पर कुछ पेंटर और कुम्हार परिवारों के साथ बातचीत करने से जुड़े अपने एक वीडियो में यह बात कही। इस वीडियो में उनके साथ भांजा रेहान राजीव वाड्रा भी है। वीडियो में राहुल गांधी और रेहान पेंटरों के साथ काम करते भी दिखाई दे रहे हैं। राजीव गांधी 10 जनपथ में रहे वीडियो में 10 जनपथ को लेकर राहुल गांधी अपने भांजे से कहते हैं, ‘‘यहां मेरे पिता की मौत हुई, इसलिए मुझे यह मकान बहुत ज्यादा पसंद नहीं है।’’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। उस वक्त राजीव गांधी का आधिकारिक आवास ‘10 जनपथ’ था। इसके बाद से उनकी पत्नी एवं कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी इसी आवास में रहती हैं। पिछली लोकसभा में एक अदालती फैसले के कारण अपनी सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने पिछले साल तुगलक लेन स्थित अपना आवास खाली कर दिया था और इसके बाद से वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं। बाद में उनकी सदस्यता बहाल भी हो गई थी।
राहुल गांधी ने कुम्हार परिवारों से मिलने का वीडियो शेयर किया है।
दिवाली पर कुम्हार के घर जाकर बनाए दीये राहुल गांधी ने पेंटरों और कुम्हारों के परिवारों के साथ बातचीत में उनके अनुभवों और काम की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘एक यादगार दिवाली, खास लोगों के साथ। यह दिवाली कुछ पेंटर भाइयों के साथ काम कर, एक कुम्हार परिवार के साथ मिट्टी के दीये बनाकर मनाई। उनके काम को नजदीक से देखा, उनका हुनर सीखने की कोशिश की और उनकी तकलीफों एवं समस्याओं को समझा।’ राहुल गांधी का कहना है, ‘वे लोग अपने घर नहीं जाते हैं। हम त्योहार खुशी से मना लें, थोड़े पैसे कमा लें, इसलिए अपना गांव, शहर, परिवार सब भूल जाते हैं। वे मिट्टी से खुशियां बनाते हैं, दूसरों के पर्व को रोशन करते-करते क्या खुद उजालों में जी पाते हैं? घरौंदे बनाने वाले अपने घर मुश्किल से चला पाते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘दिवाली मतलब प्रकाश, जो गरीबी और मजबूरी का अंधेरा दूर कर पाए, जिसकी लौ में हर गृहस्थी मुस्कुराए। हमें एक ऐसा सिस्टम बनाना है- जो हुनर को हक और योगदान को सम्मान दिलाए- सबकी दिवाली, खुशियों वाली बनाए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आशा करता हूं यह दिवाली आप सभी के जीवन में समृद्धि, तरक्की और मोहब्बत लेकर आए।’
राहुल गांधी के लोगों से मिलने के किस्से…
25 अक्टूबर 2024: सलून चलाने वाले को मदद का वीडियो शेयर किया
राहुल गांधी ने 25 अक्टूबर को दिल्ली में सलून चलाने वाले अजीत को उनकी दुकान के लिए जरूरी सामान मुहैया कराया। राहुल ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अजीत सामान खरीदने जा रहे हैं। राहुल ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा भारत के हर गरीब और मिडिल क्लास के व्यक्ति से वादा है कि उनके चेहरों पर मुस्कान वापस लाऊंगा।’
वहीं, राहुल को धन्यवाद देते हुए अजीत ने कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि राहुल गांधी मुझसे मिलेंगे और मेरी मदद करेंगे। मुझे सभी जरूरी सामान मिला, कोई कमी नहीं रही।’
राहुल 25 अक्टूबर को दिल्ली के उत्तम नगर में अजीत के सलून पर गए थे। वहां उन्होंने दाढ़ी बनवाने के दौरान अजीत से बातचीत की थी। राहुल ने उसका वीडियो भी X पर शेयर किया था। पढ़ें पूरी खबर…
7 अक्टूबर 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दलित परिवार के घर सब्जी बनाई थी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना पकाया। खाना बनाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। दलित क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, कोई नहीं जानता। इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इसके बारे में हमने बात की। पूरी खबर पढ़ें…
30 जुलाई 2024: यूपी में मोची की दुकान पर गए थे, बाद में सिलाई मशीन दी थी
अगस्त में राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के लिए गए थे। लौटते वक्त मोची की दुकान पर रुके थे। राहुल ने वहां चप्पल की सिलाई की। उन्होंने मोची से पूछा था कि जूते कैसे बनाते हो। करीब 5 मिनट बातचीत के बाद राहुल वहां से निकल गए थे। राम चैत ने राहुल से कहा- ‘मैं गरीब हूं। थोड़ी मदद कीजिए।’ इसके बाद राहुल ने रामचैत के लिए सिलाई मशीन भिजवाई थी। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। रामचैत इससे जूते-चप्पल की सिलाई करने लगे थे। पूरी खबर पढ़ें…
4 जुलाई 2024: राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं
राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पूरी खबर पढ़ें…
22 मई 2023: राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ तक 50KM ट्रक का सफर किया, ड्राइवर के पास बैठे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल अगस्त में अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। पूरी खबर पढ़ें…
27 जून 2023 : राहुल ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया
राहुल गांधी ने पिछले साल दिल्ली के करोल बाग के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल के हाथ में टू व्हीलर का कोई पार्ट दिखाई दे रहा है। उनके सामने एक बाइक खुली हुई है। साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
…………………….
राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राहुल गांधी को धमकी, लिखा- अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का
सोशल मीडिया पर दी गई धमकी वाले मैसेज का स्क्रीन शॉट।
कुछ दिन पहले राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में NSUI के अमेठी जिलाध्यक्ष ने शिकायत की। बताया गया कि सोशल मीडिया यूजर उड़ीसा का है, इसलिए मामले में उड़ीसा में केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link