रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग ग्राम पंचायतों में दीपावली की रात दो ब्यक्तियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार पहली घटना इंजानी गाँव में 27 अक्टूबर को चाचा भतीजे में हुई जमीन विवाद को लेकर मारपीट में गम्भीर रूप से घायल सन्धारी बैगा पुत्र मेहीलाल बैगा उम्र लगभग 62 की घर पर ही गुरुवार शाम को मौत हो गयी।बताया गया कि चाचा भतीजा में पहले से जमीनी विवाद चला आ रहा था और उसी को लेकर चार दिन पहले दोनों पक्षों में खूब लाठी डण्डा चला था जिसमे चाचा सन्धारी बैगा गम्भीर रूप से घायल हो गया था।सूत्रों के अनुसार गरीबी के कारण मारपीट में घायल गम्भीर सन्धारी का समुचित दवा उपचार बाहर के अस्पताल में नही हुआ जिसके कारण वह दीपावली की शाम घर पर ही दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार घटना में नामजद आरोपी मानकुंअर तथा रामकेश बैगा पति पत्नी को पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा है।वहीं दूसरी घटना पुनर्वास प्रथम बीजपुर में गुरुवार शाम को घर से निकले रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा उम्र 58 का शव शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूर झाड़ी में पाए जाने पर गाँव मे हड़कम्प मच गया।मृतक के पुत्र सुरेश बैगा के अनुसार रामलखन शाम को गाँव मे घर से घूमने निकला था और सुबह तक घर नही लौटा तो परिजन खोजने के लिए निकले थे इसी बीच पहाड़ी के नीचे झाड़ी में शव दिखाई देने पर लोगों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर घटना से सम्बंधित विशेष पहलुओं पर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।एसएचओ श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक रामलखन के गर्दन सहित कई जगह धारदार हथियार से चोट पाया गया है हर पहलू से जांच की जा रही है शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया गया है।।इधर सूचना पर सीओ दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल सहित फॉरेंसिक टीम ने मिले साक्ष्य को इकठ्ठा कर पुलिस हर पहलू से जाँच तेज कर दी है।शाम को मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुअन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि इंजानी की घटना में पीएम रिपोर्ट आने पर स्थित साफ होगी फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।वहीं बीजपुर की घटना में उन्हों ने कहा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।