[ad_1]
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में जिन बूथों पर 1450 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक बूथ बनाए जाएंगे। विधानसभा में ऐसे बूथों की संख्या 14 है। जिसमें से 13 शहरी व 1 ग्रामीण इलाके में है। इन बूथ के साथ ही सहायक बूथ बनाए जाएंगे।
.
इन बूथों के नंबर मुख्य बूथ वाला ही रहेगा। केवल ए, बी, सी जोड़ दिया जाएगा। बढ़ाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं होंगी।
मतदाता पर्चियां भी उसी हिसाब से निकलेंगी। गौरतलब है कि आयोग का उद्देश्य है कि बूथों पर मतदाताओं को अधिक देर तक न खड़ा होना पड़े। तुरंत वोट डालकर अपने घर जाएं। इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है।
चुनावों के दौरान कई बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रह रहती। मतदाताओं को परेशानी होती है। समय भी लगता है। सहायक बूथ होने से मतदाता को ज्यादा देर लाइन नहीं लगना पडे़गा। झुंझुनूं विधानसभा की बात करें तो यहा कुल 263 बूथ है। जिसमें 178 ग्रामीण और 85 शहर में स्थित है।
गौरतलब है कि झुंझुनूं में 13 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। झुंझुनूं से भाजपा- कांग्रेस को मिला कर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है।
झुंझुनूं विधानसभा
कुल बूथ
शहरी 85
ग्रामीण 178
[ad_2]
Source link