[ad_1]
भिवानी में दीपाली पर शहर में छह जगहों पर पेयजल लाइन खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है। दीपावली से एक सप्ताह पहले ही इन स्थानों पर लीकेज ठीक करने का काम शुरू किया गया था। भिवानी के देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक पर 24 इंची मेन पेयजल लाइन लीकेज होने स
.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग करेगा मरम्मत भिवानी में दीपावली पर पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले तीनों मुख्य जलघर बंद रहेंगे, क्योंकि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग देवसर चुंगी क्षेत्र में 24 इंची वाल्व लीकेज को ठीक कराने का काम करेगा।
विभागीय अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर कम पानी इस्तेमाल करने की भी अपील की है। बता दें कि देवसर चुंगी क्षेत्र में पिछले तीन महीने से जलघर से बूस्टर तक जाने वाली मुख्य लाइन का 24 इंची वाल्व लीकेज है। जिस कारण हजारों लीटर स्वच्छ पानी सड़क पर व्यर्थ में बह जाता है।
शहर में पाइप लाइन फूटने से सड़क पर जलभराव की स्थिति
भिवानी शहर की पौने तीन लाख की आबादी पेयजल जरूरतें पूरी करने के लिए तीन मुख्य जलघर हैं। महम रोड पुराना जलघर, तोशाम बाइपास स्थित डाबर कॉलोनी जलघर और रोहतक रोड का निनान जलघर शामिल हैं।
शहर को 5 जोन में बांटा गया देवसर चुंगी की मुख्य लाइन का वाल्व दादरी गेट बूस्टर से जुड़ा है,जिसमें डाबर कॉलोनी जलघर से पानी की आपूर्ति मिल रही है। मुख्य लाइन का काम होने की वजह से शहर के किसी भी जोन में पेयजल आपूर्ति बाधित है। पूरे शहर को चार से पांच जोन में बांटकर पेयजल आपूर्ति दी जा रही है।
देवसर चुंगी क्षेत्र में मुख्य लाइन के 24 इंची वाल्व को दुरुस्त किए जाने का काम किया जा रहा है। शहर वासियों से अपील है कि कम पानी का इस्तेमाल करें। जल्द ही पूरे शहर में सभी जोन में नियमित पेयजल आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link