[ad_1]
बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिजोरा के जंगल में प्रेशर बम से भालू की मौत मामले में वन अमले ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम 40 वर्षीय राम सैय्याम, दिलीप परते और 41 वर्षीय सुरेन्द्र भलावी हैं। इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
.
वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षत्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि आरोपियों के पास प्रेशर बम कहां से आए, इसकी जानकारी निकाली जा रही है। आरोपियों का कहना था कि जंगली सूअर का शिकार करने के लिए प्रेशर बम रखा था, जिसकी चपेट में आने से भालू की मौत हो गई। वन अमले ने आरोपियों से 21 प्रेशर बम भी जब्त किए हैं। 24 अक्टूबर को बिजोरा के जंगल किनारे 4 वर्षीय मादा भालू का शव मिला था। उसने प्रेशर बम खाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसके मुंह में ही बम फट गया था।
वन अमले की गिरफ्त में प्रेशर बम रखने वाले आरोपी।
24 अक्टूबर को बिजोरा के जंगल में भालू का शव मिला था
[ad_2]
Source link