[ad_1]
जींद जिले के नरवाना में आर्यन हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस आज को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित काला निवासी बेलरखां के तौर पर हुई है। पुलिस ने इससे पहले आर्यन हत्याकांड में शामिल नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, 21 सितंबर 2024 को नरवाना में ढाकल, बेलरखां व उझाना गांव के लड़कों में पुरानी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें एक पक्ष के आरोपियों अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल वासियान उझाना व अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला निवासी बेलरखां बगैरा ने तेजधार हथियारों से दूसरे पक्ष के आर्यन, जसमेर व मनदीप के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
इस दौरान आर्यन को काफी गंभीर चोटें लगी थी। बाद में अस्पताल में आर्यन की मौत हो गई। सभी आरोपी आर्यन की मौत के बाद फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 25 अक्टूबर को हत्या में शामिल नाबालिग सहित 3 आरोपियों को को काबू कर लिया।
हत्या से पहले आरोपियों ने की रेकी
आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूल किया था कि हत्या से पहले अमरीक निवासी उझाना ने आर्यन की रेकी की थी। सीआईए टीम ने रेड करके आरोपी अमरीक को काबू कर लिया था। वारदात में शामिल आरोपी मोहित काला भी हत्या के बाद फरार हो गया था।
[ad_2]
Source link