[ad_1]
आयुष्मान योजना में ट्रांसप्लांट पैकेज का कोड बदलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पहले 4.68 लाख की मंजूरी मिलती थी, लेकिन अब वही कोड लगाने पर सिर्फ ढाई लाख रुपए मंजूर हो रहे। इसलिए शहर के तीन-चार अस्पतालों में ट्रांसप्लांट रुक
.
किडनी ट्रांसप्लांट का पैकेज पहले यूरोलॉजी विभाग के कोड में शामिल था। इसलिए आसानी से ट्रांसप्लांट हो जाता था, लेकिन अब सरकार ने ट्रांसप्लांट के लिए अलग कोड निर्धारित कर दिया। आयुष्मान शाखा योजना के देवेंद्र रघुवंशी बताते हैं अभी कोड में बदलाव हुआ। इसलिए परेशानी आ रही। हमने भोपाल में आयुष्मान शाखा विभाग को इस समस्या से अवगत करवा दिया है।
10 से 12 मरीज ट्रांसप्लांट के इंतजार में अस्पतालों ने भोपाल में आयुष्मान भारत योजना शाखा को आवेदन किया। बावजूद अब तक अनुमति नहीं मिल पाई। इस वजह से काम रुक गया। दूसरी परेशानी यह है कि ट्रांसप्लांट के पैकेज में किडनी ट्रांसप्लांट का भुगतान कम कर दिया गया। बताया जा रहा कि कोड लगाने पर भी अब 2 लाख 68 हजार की राशि की दर ही दिख रही। अब अस्पताल भोपाल से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। इन तीनों अस्पतालों में 10 से 12 मरीज ट्रांसप्लांट के इंतजार में हैं।
[ad_2]
Source link