{“_id”:”67202a5e6d069f085d0b8764″,”slug”:”confirmed-tickets-in-many-festival-special-trains-see-list-2024-10-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Special Trains: त्योहार पर घर जाने वालों के लिए राहत, इन विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट, सूची जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Railway News: अगर आप त्योहार पर घर जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनमें आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहा है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली और छठ पूजा से पहले ज्यादातर नियमित और त्योहार विशेष ट्रेनों में सीटें फुल हैं। त्योहार पर घर जाने का मन बना चुके लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। इस बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों में अब भी कन्फर्म टिकट मिल रहा है।
बरेली होते हुए 62 विशेष ट्रेनें
दिवाली के बाद सात नवंबर को छठ पूजा है। ट्रेनों में 10 नवंबर तक कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं। बरेली होते हुए 62 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ज्यादा दबाव पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों पर है। यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहा है।