[ad_1]
मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिसंबर में होने वाले शो के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर टिकट बेचने की स्टोरी डाली। एक युवक झांसे में आ गया और 9 टिकट खरीदने के लिए 90 हजार रुपए दे दिए। बाद में पता चला कि ठगी हो गई। पुलिस आ
.
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार एक आवेदक ने बताया कि सोशल मीडिया चलाते हुए उसे सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिसंबर में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट की जानकारी मिली थी। वीडियो पोस्ट करने वाले ने टिकट उपलब्ध होने की स्टोरी डाली थी। यह देख युवक ने सितंबर में संपर्क किया।
युवक ने अपने और दोस्तों के लिए 9 टिकट लेने के 90 हजार 800 रुपए क्यूआर कोड स्कैनर के जरिये ट्रांसफर किए। सोमवार को फरियादी ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट देखा जो अब एक्टिव नहीं है। आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कॉल डिसकनेक्ट होने लगा। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। तब पुलिस में शिकायत की।
[ad_2]
Source link