[ad_1]
राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद महिमा कुमारी व विधायक दीप्ति माहेश्वरी ।
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कलेक्टर बाल मुकुंद असावा व जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा सहित अधिकारी मौजूद
.
बैठक में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि जिले में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को सुधारने पर काम होना चाहिए, शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जब बाहर से पर्यटक आते हैं तो खराब सार्वजनिक शौचालयों से प्रतिकूल प्रभाव जाता है। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
सांसद ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना तब ही साकार हो सकती है जब सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी बैठक में सभी विभागों से विकास संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्त योजनाओं में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करें जिससे कि सरकार की योजनाएं सफल हो सकें।
[ad_2]
Source link