[ad_1]
खेल को खेल भावना से खेलना जरूरी : चौपड़ा
.
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस केसांसद प्रत्याशी रहे अनिल चौपड़ा ने किया। अध्यक्षता तुलसीपुरासरपंच अर्चना चौधरी ने की। अनिल चौपड़ा ने कहा कि खेलको खेल की भावना से खेले। समय कि बर्बादी न करते हुए समयका सदुपयोग करें। खेलों से सर्वांगीण विकास संभव है।
सरपंचअर्चना चौधरी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने कीअपील की। विशिष्ट अतिथि सरपंच वीरेंद्र गोठडी, योगी पंचगव्यनाथ, बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, सामाजिक कार्यकर्ताओपी बायला ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने खिलाड़ी कोनिशुल्क टी-शर्ट वितरण की। प्रतियोगिता आयोजक वेदप्रकाशगिठाला, धर्मेंद्र गिठाला व ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफापहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में अमित गजराज,ओपी बायला, राजीव डहरवाल, गणेश सैनी, महेश बैराठी,कमलेश बाज्या, रामजीलाल सिंह, अजय सराधना, ओमप्रकाशजिंदड, करतार सिंह शेखावत, राजू धनकड़, अम्बेडकर विचारमंच शाखा अध्यक्ष शिंभूदयाल किराड़, रामवतार जांगिड़,अविनाश शर्मा, पूर्व सरपंच शिवचंद बाज्या, रोहित यादव सहितअनेक जनप्रतिनिधि व खिलाड़ी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत तुलसीपुरा में आयोजितबाबा कुंदन दास रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के 13 वें संस्करण में इसबार प्रदेशभर की 32 टीमें भाग ले रहीहै। रविवार को सभी टीमें आयोजनस्थल पहंुची। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नारायणपुर व तेजुका का बीचखेला गया, जिसमें नारायणपुर टीम ने एकतरफा मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम नारायणपुरा ने 10 ओवरमें 80 रन का स्कोर बनाया।चुनौती देने मैदान में उतरी तेजुकाटीम 40 रनों पर ही ढेर हो गई।नारायणपुर ने 40 रन से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच का खिताब सुरेन्द्रलुका रहे। आयोजन समिति से जुडे़करतार सिंह शेखावत व धर्मेंद्र गिठालाने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर,उदयपुर, सीकर, झूंझुनु, सीकर सहितप्रदेशभर से 32 टीमों का पंजीयन हुआ है।
विजेता टीम को इस बार 1 लाख11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को51 हजार रुपए की इनामी राशि व ट्रॉफीदेकर सम्मानित किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि एक दिन मेंतीन टीमें मैदान में उतरेगी। दीपावलीके अवकाश के चलते समापन समारोह6 या 7 नवंबर को रहेगा, जिसमेंविजेता व उप विजेता टीम कोसम्मानित किया जाएगा।
पावटा | बाबा कुंदन दास प्रतियोगिता के 13वें संस्करण का उद्घाटन करते अतिथि।
[ad_2]
Source link