[ad_1]
शनिवार 4 बजे तक मैराथन के लिए 53 हजार 950 धावकों ने पंजीकरण करवाया (प्रतीकात्मक फोटो)।
हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी पानीपत में आज फिर एक नया इतिहास बनने जा रहा है। जहां प्रदेश स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया है। इस मैराथन में 54 हजार से ज्यादा धावक दौड़ेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सीएम नायब सैनी होंगे। जो हरी झंडी दिखाकर रेस का
.
मैराथन स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह का पानीपत मैराथन का सरकार बनने के बाद पहला कार्यक्रम है, जिसमें प्रशासन किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता। मैराथन में पहुंचने वालों के लिए प्रशासन की तरफ से प्राइवेट स्कूलों का भी सहयोग लिया गया है। मैराथन में 65 वर्ष के बुजुर्गों की पद यात्रा भी देखने को मिलेगी। मैराथन में दो ओलंपियन विजेता अमन व नवदीप को आमंत्रित किया गया है।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त: डीसी डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। यह कार्यक्रम पूरी तरह से कामयाब होगा व इतिहास रचेगा। साथ ही कहा कि ये मैराथन लिम्का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी।
कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए अधिकारीगण।
मैराथन स्थल पर 8 से 16 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। हर व्यक्ति कैमरों की निगरानी में रहेगा। 20 के करीब द्वार बनाए गए हैं। मैराथन स्थल पर 8 के करीब एलईडी लगाई गई। मैराथन स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है।
मैराथन के लिए दो ड्रोनों की व्यवस्था की गई है, जो 500 मीटर की अवधि में कार्य करेंगे। बिजली पानी से लेकर वीआईपी शौचालय तक अलग से बनवाए गए हैं। मुख्यमंत्री के लिए मंच के साथ अलग से ग्रीन रूम बनाया गया है। जो पूरी तरह से आधुनिक है।
सरकारी विभाग व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लिए अलग से स्टाल बनाये गए है। जहां-जहां से मैराथन गुजरेगी वहीं पर भी स्टालों की व्यवस्था की गई है। हेल्थ के लिए फिजियो थैरपी की टीम मौजूद रहेगी। इसके लिए अलग से स्टाल बनाया गया है।
53 हजार 950 धावकों ने करवाया पंजीकरण
एमडी शुगर मिल मनदीप ने बताया कि शनिवार 4 बजे तक मैराथन के लिए 53 हजार 950 धावकों ने पंजीकरण करवा लिया था। जिसमें 5 किलोमीटर के धावकों की संख्या 50985 है। जबकि 10 किलोमीटर के धावकों का आकंडा 1854 है। 21 किलोमीटर दौड़ने वालों का पंजीकरण 1147 के करीब है।
[ad_2]
Source link