[ad_1]
सीहोर में शनिवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल में मनाई दिवाली। बच्चे अनार की चिंगारियों जैसे उछलते, ताली बजाते और हैप्पी दिवाली कहते नजर आए। शहर के ब्लू बर्ड स्कूल में जब कक्षा नर्सरी और केजी के छात्रों ने चेहरे पर मुस्कान के साथ फुलझड़ी, अनार और
.
नन्हे-मुन्नें छात्रों ने इन छोटे-छोटे फाटकों का आनंद खूब उछाल कूद कर और तालियां बजा कर लिया। हर बच्चा फूलझड़ि, आनर और फिरकी जलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगा और जैसे ही हाथ में फुलझड़ी आई फूला नहीं समाया।
बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ पटाखे फोड़े।
दिवाली की छूट्टी से पहले सेलिब्रेशन
ब्लू बर्ड स्कूल में शनिवार को छोटे-छोटे छात्रों ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ जम कर दिवाली का आनंद लिया। इस हफ्ते के अंत में 31 अक्टूबर को देश में दीपों का त्यौहार दिवाली खूब हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कई स्कूलों में दिवाली की छुट्टियों से पहले शनिवार को स्कूल के आखिरी दिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ छोटे-छोटे पटाखों का आनंद लिया।
[ad_2]
Source link