[ad_1]
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम घोषित हो गई है। शनिवार रात इसकी लिस्ट आई। कांग्रेस नेताओं की मानें तो कांतिलाल भूरिया के कार्यकाल के बाद पहली बार यह अब तक की सबसे छोटी कमेटी है। 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में इंदौर से भी नेताओं को श
.
इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कार्यकारी सदस्यों में सज्जन सिंह वर्मा का नाम नहीं होना चौंकाने जैसा है। बता दें कि सज्जन वर्मा को परमानेंट इंवाइटी में शामिल किया गया है। सूत्रों की मानें तो परमानेंट इंवाइटी लिस्ट में वर्मा का नाम होना कहीं न कहीं उनका पद घटाने जैसा है। वरिष्ठतम क्रम में वर्मा का नाम कार्यकारी सदस्य वाली सूची में होना था।
उधर, टीम पटवारी घोषित होने के बाद इंदौर से कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने फिर बागी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेटर लिखा, ‘नव गठित मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में मुझे आपने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जवाबदारी दी है। इसे मैं आभार के साथ अस्वीकार करता हूं। मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा देता हूं। स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए मैं अपनी भूमिका का निर्धारण बाद में करूंगा।’
बता दें, प्रमोद टंडन सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव के समय वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमोद टंडन के वार्ड में भी चुनाव हार गई थी।
लिस्ट में इंदौर के इन नेताओं को जगह लिस्ट में जनरल सेक्रेटी में इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलिवाल, रघु परमार, अभय दुबे (वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता) और डॉ. संजय कामले (वर्तमान में पीसीसी के बुथ कमेटी के प्रभारी) को जगह दी गई है। वहीं, महूं से मृणाल पंत को जनरल सेकेट्री बनाया गया है। कार्यकारी सदस्यों में इंदौर से सत्यनारायण पटेल (वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव) को जगह दी गई है।
परमानेंट इंवाइटी में सज्जन सिंह वर्मा, शोभा ओझा को जगह दी गई है। परमानेंट इंवाइटी में वे नेता होते हैं, जिन्हें पीसीसी की होने वाली हर बड़ी-छोटी मीटिंग में मौजूद रहने का अधिकार रहता है। इधर, स्पेशल इंवाइटी में अश्विन जोशी, अर्चना जायसवाल और प्रमोद टंडन को शामिल किया गया है। इस इंवाइटी में वे नेता होते हैं, जिन्हें पीसीसी द्वारा मीटिंग में आने का आमंत्रण दिया जाता है। यह सूची के लोग हर मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते।
कमलनाथ, दिग्विजय कार्यकारी सदस्यों में शामिल 16 कार्यकारी सदस्यों में सीनियर नेताओं को जगह दी गई है। इस टीम में पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मरावी शामिल हैं।
इधर, बीजेपी ने बनाया इंदौर का प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर द्वारा आगामी संगठन चुनाव वर्ष 2024 हेतु प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत को इंदौर नगर चुनाव अधिकारी एवं पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम शेर को इंदौर नगर सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
[ad_2]
Source link