[ad_1]
सागर में सामाजिक न्यास विभाग के तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर और उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शिविर होटल राम सरोज पैलेस में रखा गया। जिसमें नगर निगम के 48 वार्ड, नगर परिषद मकरोनिया, नगर परिषद कर्रापुर, छावनी प
.
शिविर में जबलपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और जिला के डॉक्टर्स ने दिव्यांगों का परीक्षण किया। परीक्षण में जिन लोगों के लिए उपकरण, कैलिपर्स या कृत्रिम अंग की जरूरत है, उनको चिह्नित किया गया। कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों का नाप लिया गया। इस दौरान ज्यादातर दिव्यांग बैटरी वाली ट्राई साइकिल लेने के लिए पहुंचे थे।
शिविर में पंजीयन कराने लगी दिव्यांगों की भीड़।
500 से ज्यादा दिव्यांग पहुंचे
तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी ने बताया कि शिविर में 500 से अधिक दिव्यांग पहुंचे हैं। दिव्यांगों का पंजीयन कर उनकी जांच की गई। कृत्रिम अंगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांगों की नाप ली। जरूरतमंद दिव्यांगों को दिसंबर महीने तक कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा ट्राई साइकिल समेत अन्य उपकरण दिव्यांगों को शिविर में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
दिव्यांगों के दस्तावेज देख जांच करते डाक्टर।
एक्सीडेंट में टूटी रीढ़ की हड्डी
शिविर में पहुंचे दीपक अहिरवार निवासी सदर ने बताया कि एक्सीडेंट में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। तभी से चल नहीं पाता हूं और न ही खड़ा हो पाता हूं। विकलांगता का प्रमाण पत्र बनवाया है। जिसमें 80 प्रतिशत विकलांग है। शिविर में बैटरी वाली ट्राई साइकिल लेने के लिए आया हूं। इससे पहले मुझे सामान्य ट्राई साइकिल दी गई है। लेकिन अब बैटरी वाली ट्राई साइकिल की जरूरत है।
[ad_2]
Source link