[ad_1]
हिसार एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार है।
हरियाणा के पहले महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का इंतजार हो रहा है। हिसार में बन रहे एयरपोर्ट का कई दफा उद्घाटन और शिलान्यास हो चुके हैं। मगर, आज तक यहां से फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई। इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है।
.
मौजूदा स्थिति की बात करें तो हिसार एयरपोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में लाइसेंस के लिए अप्लाई किया हुआ है, लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण यह है कि एयरपोर्ट के संचालन के लिए 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, लेकिन हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही ट्रैवल व्हीकल है। दूसरे ट्रैवल व्हीकल की खरीद हो पाती, इससे पहले ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई।
हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर 20 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह वादा किया था कि जल्द उड़ाने शुरू होंगी।
4 महीने पहले हरियाणा सरकार और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच ओएमयू साइन हुआ था।
पूर्व एविएशन मंत्री बोले- आचार संहिता से मामला अटका हरियाणा के पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हम ट्रैवल व्हीकल के लिए प्रयास कर रहे थे। मैंने एविएशन मंत्री से रिक्वेस्ट की थी कि चेन्नई या केरल से एक ट्रैवल व्हीकल दे दिया जाए, ताकि हमें लाइसेंस समय पर मिल जाए। अचानक आचार संहित लगने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। एक ट्रैवल व्हीकल पर करीब 10 से 12 करोड़ का खर्च आता है। इसका इस्तेमाल रनवे पर विमान में लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है।
फ्लाइट शुरू हुई तो 5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इन फ्लाइट को अगस्त में शुरू करने का प्लान था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
मगर 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट का लाइसेंस मिल नहीं पाया है। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है।
1 सितंबर 02022 को नाम बदला
26 जुलाई 2021 को एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान किया था। 1 सितंबर 2022 को हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया। 24 मार्च 2023 को दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि नवंबर 2023 में उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसमें 8 रूट तय कर लिए गए हैं, जिसमें हिसार से वाराणसी, आगरा, उदयपुर, जैसलमेर, देहरादून, अमृतसर, जम्मू और कुल्लू रूट शामिल थे।
हिसार एयरपोर्ट का 6 बार उद्घाटन व शिलान्यास हो चुका 1. 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि हिसार एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान 2 माह में शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी के साथ MOU भी साइन किया गया था।
2. सितंबर 2019 में भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत हिसार में एयर शटल सेवाओं का उद्घाटन मनोहर लाल खट्टर ने किया। खट्टर खुद हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट से ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। मगर, 7 महीने में ही उड़ान बंद हो गई।
3. 2019 में ही मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया था।
4. 27 अक्तूबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास किया था।
5. हिसार में 11 सितंबर 2023 को तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी।
6. 20 जून को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट के रनवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और वादा किया था कि जल्द यहां से 5 राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link