[ad_1]
प्रमोटर सीए मुकेश खेदड़ ने बताया कि शिव शक्ति रेजीडेंसी प्रोजेक्ट शहर की सबसे प्रमुख लोकेशन पर है। इसमें कम्यूनिटी हॉल, ग्रीन गार्डन, भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर, किड्स प्ले एरिया, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक समेत 30 से अधिक सुविधाएं हैं। जो आपके लिविंग स्ट
.
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फ्लैट ज्यादातर परिवारों की पहली पसंद बन रहे हैं। यहां रघुकुल रियल होम्स एनएलपी में सुरक्षा को देखते हुए बहुत बेहतर व्यवस्था है। फ्री रजिस्ट्री के खास ऑफर के लिए आखिरी मौका जयपुर-झुंझुनूं बाईपास आरटीओ चौराहे पर शिव शक्ति रेजीडेंसी प्रोजेक्ट पर चल रहे आवास मेले में फ्री रजिस्ट्री ऑफर पाने के लिए आखिरी मौका है। अब कुछ ही फ्लैट शेष हैं। इस बड़े ऑफर का फायदा उठाकर आप शिक्षा नगरी सीकर संभाग शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पिपराली सर्किल के पास फ्लैट खरीद सकते हैं। आवास मेले में फ्लैट बुक करवाने वाले को उपहार देते प्रमोटर सीए मुकेश । सीकर | दैनिक भास्कर और रघुकुल रियल होम्स एनएलपी की ओर से शेखावाटी में पहली बार शिक्षा नगरी सीकर में फ्लैट खरीदारों के लिए 8 दिवसीय आवास मेला 6वें दिन परवान पर रहा।
शुक्रवार को करीब 90 परिवारों ने साइट विजिट की। इस दौरान 25 परिवारों ने अपने सपनों का आशियाना बुक कराया। आवास मेले में अब तक करीब 550 परिवारों ने विजिट कर चुके हैं। आवास मेले में कुछ फ्लैट्स ही शेष बचे हैं। रविवार को मेले का अंतिम दिन है। मेले में आए ग्राहकों को सेल्स टीम ने पूरी जानकारी दी। साइट विजिट करने वाले सभी ग्राहकों को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिए गए।
[ad_2]
Source link