[ad_1]
बुरहानपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को देखते हुए शुक्रवार शाम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन के ड्राइवरों की निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने मीटिंग ली, जिसमें सभी कचरा गाड़ी वाहन चालक से कहा गया कि नियमित रूप से सभी वार्डों में घर घर जाएं।
.
वाहन अधिकारी गणेश पाटिल से कहा नियमित रूप से डोर-टू-डोर वाहन जनता के घरों तक पहुंचेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नए कचरा उठाने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इन वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। व्हीकल ट्रेकिंग मैनेजमेंट सिस्टम लगाए गए हैं।
आयुक्त ने कहा कूड़ा वाहन अब हर हाल में घरों तक पहुंचेंगे और कूड़ा कलेक्शन करेंगे। कूड़ा उठाने की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। सड़क किनारे कूड़े के ढेर नजर नहीं आएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की हम सबको को मेहनत करना पड़ेगी तभी हम नगर निगम बुरहानपुर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचेंगे। कई इलाकों से कूड़ा गाड़ी के रेगुलर घर, मोहल्ला तक न पहुंचने की शिकायत नगर निगम को मिल रही थी। जिसके समाधान के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया है। इससे समय से कूड़ा उठाने, ड्राइवरों पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी।
व्हीकल ट्रेकिंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से गाड़ियों की लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। शहर वासियों को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान निगम सहायक यंत्री अशोक पाटिल, वाहन अधिकारी गणेश पाटिल आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link