[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का कल यानी 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है। इससे एक दिन पहले कई दिग्गज पर्चा भर रहे हैं। इनमें झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं।
.
वहीं रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, उनकी प्रतिद्वंद्वी महुआ माजी ने भी नॉमिनेशन फाइल किया है। गुरुवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक प्रत्याशी पर्चा भर रहे हैं।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के साथ वो नामांकन करने पहुंचीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट से नामांकन किया। नामांकन के बाद सीएम बोरियो के डुमरिया मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट ने नॉमिनेशन दाखिल किया।
भाजपा के घोषित 66 प्रत्याशियों में 32 का नामांकन गुरुवार को ही है। हर प्रत्याशी के नॉमिनेशन में कोई न कोई राष्ट्रीय नेता, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल ने पर्चा भरा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।झामुमो और भाजपा के अलावा कांग्रेस के 15, आजसू के 6, राजद के 3, जदयू के 1 उम्मीदवार भी नामांकन करेंगे।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है।
[ad_2]
Source link