[ad_1]
राजधानी में इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले ही चुनाव बहिष्कार की चेतावनी का सिलसिला शुरू हो गया है।
राजधानी में इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले ही चुनाव बहिष्कार की चेतावनी का सिलसिला शुरू हो गया है। लंबे समय से की जा रही लाल डोरा आबादी के विस्तार की मांग पूरी न होने और सीवर-पानी की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर दिल्ली देहात के ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। बुधवार को हौजखास, कटवारिया सराय, मैदान गढ़ी, देवली, अधचिनी, मोहम्मदपुर, हुमायूं पुर, घुम्मनहेड़ा, रावता, पीतमपुरा समेत विभिन्न गांव में इसके पोस्टर लगा दिए गए।
ग्रामीणों के संगठन पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में लगभग 360 गांव हैं और सभी में ये पोस्टर लगाने की कवायद चल रही है। अब तक 70 से ज्यादा गांवों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर मांगें भी लिखी गई हैं। इनमें गांव में लाल डोरा और लाल डोरा विस्तार क्षेत्र में बने भवनों को हाउस टैक्स से मुक्त किए जाने, गांववालों को पुश्तैनी संपत्ति का मालिकाना हक बिना स्टांप शुल्क के दिए जाने की मांग प्रमुख हैं।
ईवीएम जागरूकता अभियान शुरू
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने ईवीएम और वीवीपैट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की है। फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली चुनाव से पहले शुरू किए गए इस अभियान का मकसद लोगों के मन में ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देना है। इसलिए 70 विधानसभाओं में 70 मोबाइल वैन और 22 प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा मॉल और मेट्रो स्टेशनों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जेल से आते ही रुके काम शुरू करवाए : केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार के महरौली में पदयात्रा निकालकर जनता के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता में सिर्फ इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि वे दिल्लीवालों को मिल रही मुफ्त बिजली, पानी और बस सेवा को बंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे जेल भेजकर जो काम रोके थे, वो मैंने दोबारा शुरू करा दिए हैं।
केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की 22 राज्यों में सरकारें हैं, लेकिन वो वहां पर दिल्ली में मिल रही सुविधाएं लागू नहीं कर सकते, इसलिए दिल्ली में भी काम रोकना चाहते हैं।
पानी के गलत बिल नहीं भरने की सलाह : केजरीवाल महरौली विधानसभा में पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इस दौरान पानी के बिल को लेकर भी लोगों ने मुद्दा उठाया। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुना है पानी के बिल बहुत गड़बड़ आ रहे हैं। आप लोगों से कह रहा हूं कि पानी के बिल भरना मत। हम जल्द ही उसे ठीक करेंगे और योजना लेकर आएंगे।
[ad_2]
Source link