[ad_1]
Jharkhand weather: झारखंड में चक्रवातीय तूफान दाना का असर बुधवार से पड़ना शुरू हो गया। इसको लेकर सभी विभाग तैयारी में जुट गए हैं। रेलवे ने अलर्ट जारी किया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बिजली बोर्ड ने सभी बिजली कर्मियों विशेषकर फिल्ड स्टॉफ की छुट्टी रद्द कर दी गई और किसी को मुख्यालय छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
तूफान से सीधे प्रभावित होगी रांची
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान का सीधा प्रभाव रांची, खूंटी, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा पर पड़ेगा। इन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद आदि जिलों में बारिश होगी। पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार और संताल के जिलों में इसके कम प्रभाव पड़ने की संभावना है।
आज और कल झारखंड में बारिश
तूफान से पूर्व बुधवार को रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहे। कोल्हान क्षेत्र में शाम में बारिश भी हुई। राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान घने बादल छाएंगे और बारिश होगी। यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार की अहली सुबह ओडिशा के तट से टकराने की आशंका, जिसके बाद एक गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा। इसके प्रभाव से 24 और 25 सितंबर को झारखंड में बारिश होगी।
60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, कोल्हान के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
चक्रवातीय तूफान दाना को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने अलर्ट जारी किया है। सभी विद्युत कर्मियों को अपने विद्युत प्रमंडलों-सब-स्टेशनों में रहते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसको लेकर सभी बिजली कर्मियों विशेषकर फिल्ड स्टॉफ की छुट्टी रद्द कर दी गई और किसी को मुख्यालय छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के द्वारा तूफान को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली बहाल की जा सके। यह हेल्पलाइन नंबर कुसई में अवस्थित नियंत्रण कक्ष का है। फोन संख्या 0651-2490014 और मोबाइल नंबर 9431135682 संपर्क कर सकते हैं।
झारखंड में एनडीआरएफ की नौ टीमें की गईं तैनात
एनडीआरएफ ने ‘दाना’ के मद्देनजर झारखंड ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में 56 टीमें तैनात की हैं। इनमें नौ टीमें झारखंड में तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (संचालन) मोहसिन शाहेदी ने बताया कि इन टीमों के पास खंभे और पेड़ काटने वाले उपकरण, नौकाएं, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा और बाढ़ से बचाव के लिए उपकरण हैं। ओडिशा में 20 टीम हैं, जिनमें से एक रिजर्व है। वहीं बंगाल में 17 में से 13 रिजर्व हैं। आंध्र प्रदेश में नौ जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की गई है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, दाना नामक यह तूफान अगले 24 घंटे में प्रबल चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा। शुक्रवार की सुबह यह पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकराएगा। इसके प्रभाव से 24 और 25 को झारखंड में बारिश होगी। रांची समेत अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
[ad_2]
Source link