[ad_1]
– निर्माणाधीन इमारत ढहने के मामले में पुलिस ने मालिक और ठेकेदार को पकड़ा
बेंगलुरु, एजेंसी। बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के बाद तलाशी तथा बचाव अभियान के दौरान छह और लोगों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई। इसके बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान में जुटी हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुनिराज रेड्डी के बेटे भुवन रेड्डी और इमारत का निर्माण करने वाले ठेकेदार मुनियप्पा को हिरासत में ले लिया गया है। भुवन रेड्डी के नाम पर इस इमारत का निर्माण किया जा रहा था।
अनुमति से ज्यादा मंजिलों का निर्माणः
अधिकारी ने कहा कि केवल चार मंजिल के निर्माण की ही अनुमति दी गई थी लेकिन सात मंजिल का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह व्यक्ति घायल हैं। घटनास्थल से अब तक 13 श्रमिकों को बचाया गया है।
[ad_2]
Source link