[ad_1]
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा को अधीनस्थ विधान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी के नारायण दास गुप्ता और अन्नाद्रमुक के एम. थंबीदुरई को अन्य समितियों का…
नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा को अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। धनखड़ ने आम आदमी पार्टी नेता नारायण दास गुप्ता को याचिका समिति की अध्यक्षता के लिए और एम. थंबीदुरई (अन्नाद्रमुक) को सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के लिए नामित किया। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी को सदन के पटल पर रखे जाने वाले पत्रों से संबंधित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। धनखड़ ने गोला बाबूराव, सुष्मिता देव, केसरीदेवसिंह झाला, जोस के मणि, मनन कुमार मिश्रा, रंजीत रंजन, सीवी षणमुगम, दिनेश शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, नीरज शेखर, तिरुचि शिवा, सदानंद महालू शेट तानवड़े, जीके वासन और संगीता यादव को अधीनस्थ विधान संबंधी पुनर्गठित समिति में सदस्यों के रूप में नामित किया।
राज्यसभा की अधिसूचना के अनुसार, याचिका समिति में रमीलाबेन बेचरभाई बारा, राजेंद्र गहलोत, जेबी माथेर, राम चंदर जांगड़ा, इरन्ना कडाडी, सुभाशीष खुंटिया, रंगवरा नारजारी, संतोष कुमार पी, और नबाम रेबिया शामिल हैं। धनखड़ ने बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, नीरज डांगी, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, आर गिरिराजन, मोहम्मद नदीमुल हक, मेधा विश्राम कुलकर्णी, आदित्य प्रसाद, दर्शना सिंह और लहर सिंह सिरोया को सरकारी आश्वासन समिति के सदस्यों के रूप में नामित किया।
[ad_2]
Source link