[ad_1]
रेलवे ने मैच में जीत दर्ज की है।
रेलवे ने सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए लीग मैच को जीत लिया। इसके अलावा खेले गए अन्य मुकाबलों में हरियाणा और चंडीगढ़ ने जीत मिली है।
.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में रेलवे ने आज केरल को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाये। मोना मेश्राम ने 51 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाये। सिमरन ने 30 गेंदों में पांच चौको की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेली। केरल की ओर से मृदुला और शानी ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में केरल की टीम 111 रन ही जोड़ सकी। सजाना ने 40 रन बनाये। रेलवे की ओर से मिन्नू मनी, अंजलि, प्रीति और तनुजा ने एक-एक विकेट लिया।
यह तस्वीर महिला रेलवे टीम की है।
चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को हराया
इकाना के बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 20 ओवर में 101 रन बनाये। एम देबनाथ ने 37 और रिजू शाह ने 29 रन बनाये। चंडीगढ़ की ओर से ज्योति कुमारी ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में चंडीगढ़ ने दो विकेट खोकर 102 रन बना लिये और जीत दर्ज की। मोनिका पाण्डेय ने 23, निकिता ने 19, आराधना बिष्ट ने नाबाद 39 और शिवांगी यादव ने 20 रन बनाए।
इकाना स्टेडियम में सीनियर महिला का मैच खेला जा रहा है।
हरियाणा ने सिक्किम को हराया
एक अन्य मुकाबले में हरियाणा ने सिक्किम को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। हरियाणा के 170 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 50 रन ही जोड़ सकी। हरियाणा की ओर से तनिष्का शर्मा (55 रन ) और रीमा सिसोदिया (60 रन ) ने आतिशी फिफ्टी जड़ी। तनिष्का ने पांच चौके और छक्के लगाए। रीमा ने सात चौके और दो छक्के लगाए।
[ad_2]
Source link